विस्तार

आगरा के थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र में टेडी बगिया 100 फुटा रोड अंबेडकर पार्क के पास 7 मई की रात को तीन बच्चों के साथ जा रही पीड़िता से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने छेड़छाड़ कर दी। महिला को ट्रक के केबिन में खींचने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और रुपये लेकर दोनों आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई।

सात मई की है घटना

महिला ने बताया कि तीन महीने का किराया ना दे पाने पर मकान मालिक ने सात मई की रात को मकान से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह टेडी बगिया 100 फुटा रोड अंबेडकर पार्क के पास फुटपाथ पर तीन बच्चों के साथ सो रही थी। पति देवी जागरण देखने के चले गए। इस दौरान ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने मौका पाकर महिला के साथ छेड़छाड़ की। केबिन में अंदर ले जाने की कोशिश की। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले आई। 

ये भी पढ़ें – आगरा में बड़ा हादसा: जम्पिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट, कमांडो अंकुर शर्मा की गई जान

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई 

पीड़िता सुबह से लेकर शाम तक थाने में रही। दोनों के खिलाफ तहरीर भी दी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस दोनों को रुपये लेकर छोड़ दिया। पीड़िता थाने एफआईआर की कॉपी लेने पहुंची तो दरोगा आग बबूला हो गया। गालीगलौज कर जेल भेजने की धमकी दी। महिला ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें