
घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 29.600 पर शनिवार सुबह बाइक सवार को नींद आने के कारण बाइक गिर गई। हादसे में बाइक सवार जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची फ़तेहाबाद पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार पुत्र परदेशी निवासी जगदीशपुरा थाना बांसगांव गोरखपुर अपनी साली रूबी कुमारी के साथ चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रहे थे। जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 29,600 पर पहुंचे, तो सुधीर को नींद की झपकी आ गई। इससे बाइक गिर गई और जीजा साली दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तेहाबाद भेजा है। यहां हालत नाजुक होने पर दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया है।