आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम नगर में रविवार सुबह घरेलू गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गई। क्षेत्र में सिलेंडर फटने की अफवाह से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सबकुछ जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने करीब 20 लाख रुपए के नुकसान का दावा किया है। आग में पड़ोसी की बेटी की शादी का रखा सामान भी जल गया।
श्याम नगर निवासी सोनू यादव के घर में ही बंशी प्रोविजन के नाम से परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह दुकान पर बैठे थे। तभी छोटे भाई की पत्नी चीखते हुए बाहर आई और सिलेंडर में आग लगने की जानकारी दी। परिवार के लोग तुरंत अंदर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया, मगर गैस लीक होने से लपटें तेजी से फैल गईं। मोहल्ले के लोगों ने भी बाल्टी और रेत डालकर आग रोकने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद दमकल वाहन वहां पहुंचा, लेकिन तब तक घर-दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। उन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
परिवार का कहना है कि आग की वजह से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित सोनू यादव ने बताया कि मोहल्ले में एक शादी है और पड़ोसी ने अपनी बेटी की शादी का सामान उनके घर के कमरे में रखा था। आग में वह सामान भी जलकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
अग्निशामक सेकंड प्रभारी आरएल यादव ने बताया कि घर में ही परचून की दुकान थी। सिलेंडर लीकेज होने की वजह से आग लगी है। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
