सोने की बढ़ती कीमतों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बाजार तेज कर दिया है। आर्टिफिशियल, ऑक्सीडाइज्ड और प्रीमियम गोल्ड-प्लेटेड ज्वेलरी महिलाओं की पसंद बन गई है। राजामंडी स्थित राजेश्वर कुमार ने बताया कि सोने जैसी चमक, आधुनिक डिजाइन और कम दाम होने के कारण महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी लुभा रही हैं। खास बात यह है कि इन ज्वेलरी में असली और नकली के बीच अंतर कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, जिससे वह असली दिखाई पड़ती हैं।

आर्टीफिशियल ज्वेलरी का वजन हल्का होने के साथ आरामदायक भी है। महिलाएं शादी-पार्टी में भारी सेट की जगह ट्रेंडी नेकपीस, इयररिंग्स, चूड़ियां और कंगन पसंद कर रही हैं। इनमें ड्रेस के मैचिंग की आवश्यकता नहीं होती और बजट भी कम रहता है। कुंदन, एडी स्टोन, पोल्की और गोल्ड-फिनिश ज्वेलरी के सेट की अधिक बिक्री होती है। संजय पैलेस स्थित दुकानदार का कहना है कि सोने की महंगाई के कारण लोग आर्टीफिशियल ज्वेलरी खरीदने लगे हैं।

यह दिखने में बिल्कुल सोने की बनी हुई दिखाई देती हैं, जिससे महिलाओं का और अधिक आकर्षण बढ़ गया है। इनकी चमक, वॉरंटी और स्टाइल के कारण फैशन प्रचलन में है। बाजारों में इनकी कीमत 250 से लेकर 3500 तक बिक रहे हैं। गीता सिंह ने बताया कि सोने की ज्वेलरी को हर बार पहनकर बोर हो जाते हैं। आर्टीफिशियल ज्वेलरी बदल-बदलकर हर ड्रेसेज के साथ पहन सकते हैं और इनके खोने का डर भी नहीं सताता है। निधि बंसल ने बताया कि सोने की ज्वेलरी हर जगह नहीं पहन सकते। इसके अलावा आर्टीफिशियल ज्वेलरी सोने की ज्वेलरी से कम नहीं लगती है। इसकी चमक भी बनीं रहती है और इसे कहीं भी पहना जा सकता है।

क्यों है ट्रेंड में

किफायती दाम- सोने की तुलना में 70 से 80 प्रतिशत सस्ती हैं।

डिजाइनर पीस- सोने की अपेक्षा इन ज्वेलरी में हर तरह का डिजाइन मिलता है।

वजन में हल्की- लंबे समय तक पहनने में आरामदायक होते हैं।

ऑक्साइड और गोल्ड- हर कैटेगरी में मिल जाते हैं।

ज्वेलरी व उनके दाम

कुंदन चोकर सेट- 700 से 1500

पोल्की लॉन्ग हार सेट – 1200 से 2500

एडी स्टोन पार्टीवेयर हार -500 से 1200

गोल्ड-प्लेटेड दुल्हन का सेट- 1500 से 3500

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी हार- 250 से 600

इयररिंग्स (चांदबाली झुमका) – 100 से 450

मांगटीका – 150 से 600

चूड़ियां (गोल्ड फिनिश) -250 से 800

नग से जड़ा चोकर व इयररिंग्स कॉम्बो – 400 से 900

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें