Forgery happening in name of hallmark in gold jewellery in Agra

Agra: सोने के आभूषणों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्क लगाकर हो रही धोखाधड़ी
– फोटो : SELF

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सोने के आभूषणों में हॉलमार्क के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। अवैध लेजर मशीनों से 18 कैरेट के जेवरों पर 22 कैरेट का फर्जी हॉलमार्क व यूनिक नंबर लगाकर बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत आगरा सराफा मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) में दर्ज कराई है।

सोने के आभूषणों पर बीआईएस का हॉलमार्क अनिवार्य है। शहर में सराफा का बड़ा कारोबार है। चार हॉलमार्क सेंटर थे, जिनमें एक बंद हो चुका है। तीन संचालित हैं। नमक की मंडी में 15 से अधिक ज्वेलर्स अवैध रूप से हॉलमार्क के नाम पर मिलावट कर आभूषण बेच रहे हैं। फर्जी हॉलमार्क लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः- आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री: यात्रियों से की बातचीत, रेलवे की सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि हॉलमार्क सेंटर से एक बार हॉलमार्क लेने के बाद उसकी नकल बनाकर आभूषण बाजार में बेचे जा रहे हैं। फर्जी हॉलमार्क वाले आभूषण पकड़े जाने पर सेंटर संचालक से पूछताछ होती है।

यह भी पढ़ेंः- आगरा में लव जिहाद: छोटू मेवाती ने राहुल बनकर फंसाया…फिर साथ लेकर फरार, हकीकत पता चली तो किशोरी के उड़ गए होश

ये सुझाव भी दिए

  • हॉलमार्क सेंटर का लोगो लगाने की अनुमति दी जाए।
  • लेजर मशीनों की जांच हो, अवैध मशीनों पर रोक लगे।
  • लेजर मशीनों पर लगे कंप्यूटर की जांच कराई जाए।
  • पुलिस को शिकायत पर कार्रवाई का अधिकार मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *