
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर के पास 100 एकड़ में मल्टी लॉजिस्टिक एंड फूड पार्क बने। बृहस्पतिवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर यह मांग रखी।
चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने जेवर व एक्सप्रेसवे के बीच मल्टी लॉजिस्टिक एंड फूड पार्क बनाने और इसे सीधा आगरा से जोड़ने की मांग की है। एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हाथरस रोड पर एलिवेटेड रोड का सुझाव दिया। हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने और वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था के लिए डीपीआर बनाने की बात कही। सिकंदरा व कुबेरपुर पर अंडरपास, उत्तरी बाईपास का अधूरा कार्य जल्द पूर्ण कराने व हाईवे पर जाम से निजात दिलाने के लिए भी कहा गया।
केंद्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सुझावों पर आगरा खंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई संजीव शर्मा से रिपोर्ट मांगी। राजेश गोयल ने कहा लॉजिस्टिक पार्क बनने से कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण व माल की आवाजाही सरल होगी। मुलाकात के दौरान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिंदल, कोल्ड चेन प्रकोष्ठ चेयरमैन अजय गुप्ता, सिद्धार्थ नारायण आदि मौजूद रहे।
