ट्रांस यमुना थाना के टेढ़ीबगिया जलेसर रोड पर बदमाश राज चौहान को होटल के अंदर ताबड़तोड़ गोलियां मार हत्या कर दी गई। मौके पर डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक हाथरस के सादाबाद के गांव बेदई के मूल निवासी राज चौहान का परिवार काफी समय से ट्रांस यमुना में रहता है। राज चौहान हत्या के प्रयास के मामले में एक वर्ष की सजा काट कर दो दिसंबर की रात रिहा हुआ था। उसकी रिहाई पर उसके भाई हर्ष ठाकुर के आह्वाहन पर सैकड़ों युवकों ने जिला जेल पर स्वागत के बाद जुलूस निकाला था।
न्यू आगरा पुलिस ने 12 नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी। दस लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया था,बाद में आरोपी का भी शांति भंग में चालान किया गया था। शुक्रवार को राज चौहान टेढ़ीबगिया जलेसर रोड पर एसएन होटल में दोस्तों के साथ था। वहां उसके कुछ परिचित युवक आए। इसके बाद कमरे में अचानक फायरिंग होने लगी।
राज चौहान घायल अवस्था में भागते हुए बाहर गैलरी तक पहुंचा,पीछे से कमरे से निकले युवकों ने और गोलियां मार दीं। राज की वहीं मौके पर मौत हो गई। पुलिस को मौके से पांच खाली खोखे मिले हैं। राज के चार गोलियां लगी हैं।कमरे में शराब की खाली बोतलें और गिलास मिले हैं। पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगा रही है। एहतियातन फोर्स तैनात किया गया है।
