
{“_id”:”692f2221617233c630095282″,”slug”:”agra-secret-camera-in-hotel-room-woman-used-to-trap-men-with-her-beauty-2025-12-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: होटल के कमरे में सीक्रेट कैमरा, पुरुषों को अपने हुस्न के जाल में फंसाती थी महिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा की कमलानगर पुलिस ने लोगों को मिस्ड काल करने के बाद दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाले सेक्सटार्शन गैंग का खुलासा किया है। एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पेन ड्राइव और मोबाइल फोन मिला है। ऑनलाइन गेम में रकम हार जाने के बाद युवती लाेगों से वसूली करने वाले गैंग में शमिल हुई थी। आरोपियों के साथ गैंग में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कानपुर में तैनात सिपाही व एक अन्य भी शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।