आगरा के थाना सदर क्षेत्र की एक दंपती ने होटल में शेफ बनाने का झांसा देकर एक संस्थान के मालिक पर दो लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत की। एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक को जांच दी गई। मंगलवार को उन्होंने दोनों पक्षों को थाना हरीपर्वत बुलाकर पूछताछ की।

Trending Videos

सदर निवासी सादिया ने बताया कि पति आमिर खान एक केबल टीवी कंपनी में कार्यरत हैं। वह खुद कपड़ों का व्यवसाय करती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम आईडी पर एक विज्ञापन देखा था। इसमें शेफ बनने के लिए प्रशिक्षण देने की बात लिखी गई थी। एक नंबर दिया था। इस पर उन्होंने काल किया। काल रिसीव करने वाले ने बताया कि वह प्रशिक्षण के बाद पांच सितारा होटल में नाैकरी लगवा देते हैं। इंटर्नशिप के बाद अच्छा पैकेज मिल जाएगा। इस पर वो तैयार हो गईं। उन्होंने अपने साथ पति को प्रशिक्षण दिलाने की बात की। उनसे संचालक ने 15 दिन में 2 लाख रुपये ले लिए।

मगर इंटर्नशिप नहीं कराई गई। इस बारे में पूछने पर कोचिंग संचालक ने कहा कि शैक्षिक योग्यता कम होने की वजह से नाैकरी नहीं लग सकती। इस पर उन्होंने पूछा कि पहले से क्यों नहीं बताया। इसके बाद रुपये भी वापस मांगे। संचालक इंकार करने लगा। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया। संचालक ने दो लाख की जगह 60 हजार रुपये मिलने की बात कबूल की। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामला लेन-देन का है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें