The young man threw acid on the neighbor for commenting on his wife

acid attack
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोहामंडी स्थित किदवई पार्क के पास गली रंगरेजन में बृहस्पतिवार रात को पत्नी के बारे में टिप्पणी करने पर युवक ने पड़ोसी पर तेजाब डाल दिया। वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद लोग जुट गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। झुलसी हालत में पीड़ित को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

गली रंगरेजान, राजामंडी निवासी 47 वर्षीय दिनेश पाल के साथ घटना हुई। वह रात 9 बजे काम से लौट रहे थे। आरोप है कि किदवई पार्क के पास मोहल्ले का ही सुनील माहौर ने घात लगाकर बैठा हुआ था। वह दौड़ता हुआ। दिनेश पाल पर तेजाब डाल दिया। तेजाब से वह चीखने लगे। इस पर लोग जुट गए।

एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील माहौर पुलिस गिरफ्त में है। पूछताछ में पता चला कि दिनेश और वो मोहल्ले में बैठे हुए थे। तभी दिनेश ने उसकी पत्नी के बारे में टिप्पणी कर दी। इस पर मोहल्ले में उसका मजाक बन रहा था। इससे उसे गुस्सा आ गया था। वह घर गया। तेजाब लाकर डाल दिया।

आरोपी के खिलाफ परिजन की तहरीर पर तेजाबी हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी भी मिले हैं, जिन्होंने यही बताया कि दोनों के बीच मनमुटाव की किसी को जानकारी नहीं थी। उधर, दिनेश के चेहरे और पेट पर तेजाब गिरा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *