आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में आईएसबीटी के पास बाइक सवार दो युवकों की हादसे में मौत हुई है। दोनों युवक एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र थे। वे अपने सहपाठी को बोदला छोड़कर वापस बाइक से लौट रहे थे। तभी किसी वाहन से टक्कर होने पर घायल हो गए, अस्पताल ले जाने पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी तनिष्क गुप्ता और कमला नगर निवासी सिद्धार्थ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर और छात्र इकट्ठा हो गए। वहीं परिजनों को भी जानकारी दी गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में लगी हुई है।
