आगरा के थाना न्यू आगरा के केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड स्थित नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को चपेट में ले लिया। सबसे पहले बाइक सवार डिलीवरी बाॅय को कार की टक्कर लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस से बचने के लिए चालक ने कार दौड़ा दी। कुछ दूरी पर मां-बेटे सहित दो दोस्तों को चपेट में ले लिया।

कार ने खाए तीन पलटे

चालक ने इसके बावजूद कार को नहीं रोका। कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर आगे डिवाइडर से टकरा गई। तीन बार पलटते हुए एक घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। इसके नीचे दो लोग दब गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों ने कार को सीधा करने के बाद दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां 5 को मृत घोषित कर दिया गया। 2 की हालत गंभीर है।

 




Trending Videos

Agra accident five death Terrifying Scene as Car Plows Into People Sitting Outside Home

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पुलिस के डर से दौड़ाई कार

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि चालक नशे में था। वह पकड़े जाने के डर से कार को दाैड़ा रहा था। घटना रात तकरीबन 8 बजे की है। दयालबाग मार्ग से 80 फुटा की तरफ से नगला बूढ़ी की ओर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शी नगला बूढ़ी निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनके पिता दाैलतराम की बृहस्पतिवार को मृत्यु हो गई थी। इस कारण परिवार ने घर के बाहर टेंट लगाया हुआ था। परिवार के लोग टेंट के नीचे बैठे हुए थे।

 


Agra accident five death Terrifying Scene as Car Plows Into People Sitting Outside Home

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पहले  फूड डिलीवर करने वाले को उड़ाया

घर से 200 मीटर की दूरी पर शराब के ठेके के पास जतिन रिर्सार्ट है। कार ने सबसे पहले रिसॉर्ट के सामने ही ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी के कर्मचारी को चपेट में ले लिया। वह बाइक पर था। उसे टक्कर लगने के बाद भी चालक ने कार को नहीं रोका। बताया गया कि पास ही पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। इससे बचने के लिए चालक ने स्पीड बढ़ा दी।

 


Agra accident five death Terrifying Scene as Car Plows Into People Sitting Outside Home

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


फिर इनको रौंद दिया

अनियंत्रित कार की चपेट में रास्ते से गुजर रहीं नगला बूढ़ी निवासी बबली (38) व उसका बेटा गोलू, पेंटर का कार्य करने वाले दो दोस्त कमल (23) और कृष उर्फ कृष्णा (20) आ गए। बाद में कार 100 मीटर आगे एक डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार ने तीन पलटे खाए। इसके बाद प्रेमचंद के घर के बाहर बैठे लोगों पर जा गिरी। इसमें प्रेमचंद के भतीजे राहुल और वीरेंद्र दब गए।

 


Agra accident five death Terrifying Scene as Car Plows Into People Sitting Outside Home

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। इस पर आसपास के लोग आ गए। उन्होंने किसी तरह कार को उठाने के बाद दबे हुए लोगों को निकाला। इस कार के साइलेंस से देवेंद्र और जतिन झुलस गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। कार की चपेट में आए लोगों को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी भेजा, जहां पर बबली, भानु प्रताप, कमल, कृष्णा और बंटेश (50) को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो अन्य घायल हैं। उनका उपचार चल रहा है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *