
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
एयरफोर्स परिसर टेक्नीकल एरिया (शाहगंज) में मंगलवार की रात डेढ़ बजे अग्निवीर श्रीकांत कुमार चौधरी (22) ने सरकारी इंसास से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। देर रात शाहगंज पुलिस को घटना की सूचना मिली।
शाहगंज पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। श्रीकांत मूलत: बलिया के निवासी थे। खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में एयरफोर्स के अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। वे अपने स्तर से भी जांच करा रहे होंगे।
