
फ्लाइट( सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया एक्स
विस्तार
आगरा में बनने वाले सिविल टर्मिनल की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। आगरा एयरपोर्ट का नया सिविल टर्मिनल दो साल में बन जाएगा। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने केएसएम के साथ अनुबंध किया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रविवार को यह जानकारी कमला नगर स्थित होटल में मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि आगरा में प्रस्तावित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य के लिए केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस (केएसएम) कंपनी से करार किया गया है। ग्राउंड वर्क तीसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच शुरू होने की उम्मीद है।