Agra-Aligarh highway will pass through 51 villages of Hathras

आगरा अलीगढ़ हाइवे मानचित्र
– फोटो : प्रतीकात्मक

विस्तार


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इस फोर फोरलेन हाईवे के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। एनएचएआई के अधिकारी इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में जुट गए हैं। केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत इस राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। 

हाथरस से आगरा लगभग 45 किमी तथा अलीगढ़ लगभग 30 किमी की दूरी पर है। अभी हाथरस से आगरा व अलीगढ़ के लिए टू लेन रोड है। इस मार्ग पर यातायात का दबाव काफी रहता है। कई बार इस कारण इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को जाम की समस्या भी झेलनी पड़ती है। काफी समय से इसे फोर लेन रोड बनाने की मांग चल रही थी। इसे देखते हुए भारतमाला परियोजना के पैकेज- 2 के तहत आगरा से अलीगढ़ के लिए एक नए फोर लेन हाईवे के निर्माण का निर्णय लिया गया है। 

इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट की स्वीकृति के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। यह हाईवे जिले के 51 गांवो से होकर गुजरेगा। इसके बनने से जिलेवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने बताया कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *