Agra Cantonment Board presented a revised budget of Rs 142 crore for current financial year to Defense Ministr

आगरा छावनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा छावनी परिषद ने शनिवार को रक्षा मंत्रालय के सामने चालू वित्त वर्ष के लिए 142 करोड़ रुपये के संशोधित बजट पेश किया है। इसके अलावा आगामी 2025-26 वित्त वर्ष के लिए 167 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पेश किया। मंत्रालय इस पर आपत्तियां आदि देखने के बाद मंजूरी प्रदान करेगा।

Trending Videos

छावनी परिषद के सीईओ हरीश वर्मा ने बजट पेश किया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि परिषद ने नाला, अस्पताल, स्कूल सहित अन्य मदों में कितनी धनराशि की मांग की है। इस बारे में सोमवार को बताया जाएगा। संभावना है कि छावनी परिषद इस बार जल और संपत्ति कर में वृद्धि न करे।

फरवरी 2025 के बाद तय होगा छावनी चुनाव का रुख

छावनी परिषद की जन निर्वाचित 8 सदस्यीय कार्यकारिणी भंग चल रही है। रक्षा मंत्रालय ने प्रशासक कार्यकारिणी को फरवरी 2025 तक के लिए अनुमान्य कर दिया है। चुनाव होने तक इसका कार्य छावनी परिषद के अध्यक्ष/ब्रिगेडियर नवीन कुमार और सीईओ/मेंबर सेक्रेटरी हरीश वर्मा पी देख रहे हैं।

विकास के लिए मांगी गई है धनराशि

छावनी परिषद के अधीक्षक कार्यालय कुलदीप सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष का रिवाइज और आगामी वित्त वर्ष का बजट प्रस्ताव शनिवार को रखा गया। अलग-अलग मदों में छावनी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए धनराशि मांगी गई है। 

छावनी परिषद पर एक नजर

1805 में हुई थी आगरा छावनी परिषद की स्थापना

2011 की जनगणना के अनुसार 53137 है छावनी क्षेत्र में जनसंख्या

08 वार्ड हैं कुल छावनी परिषद में

82 करोड़ रुपये के करीब सालाना टैक्स से कमाई करता है छावनी बोर्ड

07 स्कूल हैं छावनी परिषद के अधीन

01 अस्पताल हैं छावनी परिषद के अधीन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *