आगरा के थाना एकता पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के वांछित कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 26 किलो एल्युमिनियम की पत्तियां और नकदी मिली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बबलू कुमार निवासी राजीव नगर, गोवर चौकी थाना ताजगंज को कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के पास बने कट के पास से पकड़ा। बबलू की गोबर चौकी में कबाड़ की दुकान है।
पूछताछ में उसने बताया कि वह धर्मवीर, देवेंद्र, आशीष, राकेश, विजय और छंगू से ट्रांसफाॅर्मर की कॉपर व एल्युमिनियम पत्तियां सस्ते दामों में खरीदता था। थाना प्रभारी के मुताबिक धांधूपुरा क्षेत्र में 23 सितंबर को लगाए गए ट्रांसफाॅर्मर की कॉपर कॉयल चोरी होने की घटना एक नवंबर को सामने आई थी। मामले में 18 नवंबर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चोरी में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
