आगरा के न्यू आगरा और जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में घरों में काम करने वाली नौकरानियों ने गहने चोरी कर लिए। चोरी के बारे में पता चलने पर लौटाने के बहाने बनाती रहीं मगर दिए नहीं। शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लगी है।

सुभाष नगर, फेस-2 निवासी राजीव चौहान ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र की शादी थी। उनके घर पर गीता और प्रीती नाम की दो बहनें घर का काम करती थीं। वह अपने साथ अपनी 15 वर्षीय बेटी को लाती थीं। 28 नवंबर को हल्दी एवं मेहंदी का कार्यक्रम था। परिजन समारोह में व्यस्त थे। इस दौरान मौका देखकर गीता, प्रीती अपनी बेटी निशा के साथ ने अलमारी में रखे लाखों के गहने चोरी कर लिए। एक रिश्तेदार ने टोका तो उन्होंने कहा कि साहब ने कहा है कि यह सामान संभालकर रख देना। इसके बाद लेकर फरार हो गईं।

चोरी के बारे में पता चलने पर उनसे गहनों की मांग की तो लौटाने का वादा करती रहीं। इसके बाद बोल दिया कि बेटी अपने साथ लेकर चली गई। वहीं शकुंतला नगर गढ़ी भदौरिया निवासी रोहित आर्य ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि 28 नवंबर को उनकी पत्नी ने उन्हें बताया कि सुबह 9.30 बजे फ्रिज के ऊपर मंगल सूत्र और दो सोने की अंगूठी रखी थीं। जिसमें से एक अंगूठी सोने की गायब हैं। सुबह नौकरानी कुसुम घर में काम करने आई थी। उसके अलावा कोई भी घर नहीं आया है। संवाद

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *