Agra Cylinder Blast Sends Bicycle Flying Salim Escapes Narrowly Women Injured by Iron Shrapnel

Cylinder Blast
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


 Agra News:  आगरा के अग्रसेनपुरम (एत्माद्दाैला) में रविवार की दोपहर गुब्बारे में भरने के लिए केमिकल से गैस बनाते समय सिलिंडर में विस्फोट हो गया। विक्रेता लक्ष्मण सिंह 10 फीट और उनकी साइकिल 20 फीट दूर जा गिरी। सिलिंडर के टुकड़े आसपास के घरों में गिरे।

Trending Videos

 घर में बैठीं सास मजीदन(80) और बहू सितारा (32) गंभीर घायल हो गईं। धमाके की आवाज एक किलोमीटर तक सुनी गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिल गईं। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।हाथरस के सहपऊ निवासी लक्ष्मण सिंह महावीर नगर में किराये पर रहते हैं। गुब्बारों में गैस भरकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार दोपहर करीब 12:10 बजे वो साइकिल पर गैस का सिलिंडर लेकर गुब्बारे बेचने निकले थे। वह अग्रसेनपुरम में पहुंचकर हैदर अली के घर के बाहर गली में साइकिल खड़ी कर सिलिंडर में केमिकल डाल रहे थे, जिससे गैस तैयार हो जाए। 

तभी सिलिंडर में विस्फोट हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर घायल लक्ष्मण और सितारा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजीदन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद मौके पर विधायक एत्मादपुर डाॅ. धर्मपाल सिंह ने भी पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

बाल-बाल बचे सलीम

जिस समय हादसा हुआ, उस समय सलीम खान घर के बाहर धूप में खड़े थे। वह बाल-बाल बच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुब्बारे बेचने वाला गली नंबर तीन से आया था। उसने सिलिंडर में कुछ केमिकल डालकर पानी भरा, तभी धमाका हो गया। वो दूर भाग गए। घायल को तड़पता देख पुलिस को सूचना दी। 15 मिनट बाद पुलिस आई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मजीदन बिस्तर पर लेटी थीं। बहू सितारा जमीन पर बैठकर मकर संक्राति पर बेचने के लिए पतंग बना रही थी। गर्म लोहे के टुकड़े आकर उनके और बहू के सिर में लगे। वह चीखने लगीं। पहले उन्हें समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या। बाद में पुलिस और आसपास के लोग आए। उन्हें अस्पताल लेकर गए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *