{“_id”:”67a111ff578aa28b0709a2bd”,”slug”:”agra-defeated-dca-moradabad-and-jalaun-defeated-unnao-orai-news-c-224-1-ori1005-125410-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: आगरा ने डीसीए मुरादाबाद व जालौन ने उन्नाव को हराया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस लाइन में मैच के दौरान महिला खिलाड़ी व आयोजक। – फोटो : संवाद
उरई (जालौन)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित स्व. मुन्नी देवी सिरोठिया स्टेट महिला टी-20 चैंपियन लीग के छठवें दिन दो मैच खेले गए। आगरा ने डीसीए मुरादाबाद और डीसीए जालौन ने उन्नाव को हराया।
Trending Videos
सोमवार को पहले मैच का शुभारंभ टूर्नामेंट संयोजक प्रदीप सिरोठिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच डीसीए आगरा और डीसीए मुरादाबाद के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए मुरादाबाद ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 81 रन बनाए। जिसमें इशिका और काव्य ने 28- 28 रन बनाए। जवाब में आगरा ने ने मात्र 5.2 ओवरों में बिना विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच जीत लिया। आगरा ने लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरा मैच उन्नाव और जालौन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए जालौन ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसमें अरोमा त्यागी ने 71, ईशा सिंह ने 42, छाया सिंह ने 18 रन, आशिक ने 10, ताशु ने 8 रन बनाए। लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उतरी उन्नाव की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 92 रन बना सकी। जिसमें सबसे अधिक कनक 16 रन, शेख राफिया 14 रन बनाए।
जालौन की गेंदबाज सृष्टि शुक्ला और छाया ने 3-3 विकेट लिए और जालौन ने 77 रन से मैच जीत लिया। डीसीए सचिव विकास कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को आगरा और लखनऊ डीसीए के बीच होगा। मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, सुरेश निरंजन भैयाजी, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, राजकुमार, ओमवीर, कमल सैनी, रिक्की सिंह आदि मौजूद रहे।