आगरा में नकली दवा के काले कारोबार में यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और औषधि विभाग ने बंसल मेडिकल एजेंसी में गड़बड़ी पकड़ी थी। अब स्टेट जीएसटी की जांच में भी बड़ा खुलासा हुआ है। बृहस्पतिवार को डिप्टी कमिश्नर विशेष जांच शाखा की करीब 20 सदस्यीय टीम ने यहां खरीद और बिक्री के बीच करीब 1.10 करोड़ रुपये का अंतर पकड़ा है।
