Fire Broke Out Iron Businessman House Due To ac Short Circuit Saved Family In Lohamandi agra

कोठी में जला सामान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र की जगन्नाथपुरम कॉलोनी में रविवार की तड़के एसी में शार्ट सर्किट होने से लोहा व्यापारी दिनेश अग्रवाल की कोठी में आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा तफरी मच गई। गनीमत ये रही अचानक एसी में धमाका होने पर भतीजा अंकुर अग्रवाल जाग गया। इसके बाद उसने (एमसीबी) को डाउन कर दिया, जिससे आग पूरी कोठी में नहीं फैल सकी और व्यापारी का परिवार सुरक्षित कोठी से निकल गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

यहां का है मामला

 जगन्नाथ पुरम निवासी दिनेश अग्रवाल लोहे का व्यापार करते हैं। उनकी दो मंजिला कोठी है। पहली मंजिल पर वे परिवार के साथ रहते हैं। भूतल पर उनकी भाभी रजनी अग्रवाल और भतीजा अंकुर अग्रवाल रहते हैं। परिजन ने बताया कि करीब 15 दिन पहले एसी व आउटडोर खराबी हो गई थी। इस पर उसकी मरम्मत करवाई। उसे ठीक कराने के बाद इंडोर समस्या आ गई। दो दिन पहले ही इसी को फिर से ठीक करवाया गया था। रविवार को तड़के करीब तीन बजे अंकुर के कमरे में लगे एसी में शार्ट सर्किट हो गया।

ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर दुल्हन का उठाया घूंघट, चेहरा देख उड़े दूल्हे के होश; हकीकत जान शर्म से पानी-पानी हुआ परिवार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *