Agra GRP arrested accused who sold liquor to passengers in train

UP: ट्रेन में यात्रियों को ऑन डिमांड बेचता शराब, जीआरपी ने सनी उस्मानी को रंगे हाथ दबोचा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ट्रेन में यात्रा करते समय आपने वैध और अवैध वेंडरों को सामान बेचते देखा होगा। जो खाने पीने का सामान और अन्य उपयोगी सामान बेचते हैं। लेकिन आगरा जीआरपी ने एक ऐसे सख्श को गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों को ऑन डिमांड शराब बेचता था। इसके कब्जे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। 

जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों को शराब बेचने वाले युवक को पकड़ा है। इसके पास से विभिन्न ब्रांड की सात बोतल भी मिली हैं। इनको जब्त करते हुए युवक को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे ने बताया कि ट्रेनों में शराब की बिक्री करने की जानकारी हुई। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: युवक के सीने व गर्दन में मारी गोली, हाईवे किनारे फेंका शव; क्षेत्र में फैली दहशत

इसके लिए विशेष टीम बनाई। टीम को प्लेटफार्म नंबर चार के रोलिंग हट के पास एक संदिग्ध खड़ा नजर आया। इस पर उसको पकड़कर तलाशी की तो शराब की सात बोतलें मिली। पूछने पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ सनी उस्मानी निवासी सराय ख्वाजा शाहगंज में बताया। इसे जेल भेज दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *