
एक्सप्रेसवे
– फोटो : वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार
विस्तार
{“_id”:”6812dce5e8163bc039069870″,”slug”:”agra-gwalior-green-field-expressway-got-approval-agra-will-be-first-city-in-state-to-have-three-expressways-2025-05-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: आगरा से ग्वालियर तक…एक घंटे में सफर होगा पूरा, इन 34 गांव से गुजरेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एक्सप्रेसवे
– फोटो : वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार
आगरा के ग्वालियर हाईवे पर सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण से वाहनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। आगरा से ग्वालियर तक 88 किमी की दूरी लगभग एक घंटे में पूरी होगी। अभी दो घंटे लग रहे हैं। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे में आगरा के 14 गांव, धौलपुर के 30 और मुरैना के कई गांव आएंगे।
सितंबर 2022 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गई। एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक आठ बार टेंडर की समय सीमा बढ़ाई गई थी। 13 मार्च को फाइनेंशियल बिड खोली गईं थी, जिसमें जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट ने बाजी मारी थी।
ये भी पढ़ें – UP: सांसद पर हुए हमले का विरोध…सपा का शक्ति प्रदर्शन आज, एमजी रोड पर उमड़ेगी भीड़