आगरा के थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी में शुक्रवार रात कार की टक्कर से 5 लोगों की मौत और 2 के घायल होने की घटना के बाद शनिवार को माहौल गमगीन और तनावपूर्ण रहा। किसी भी तरह का हंगामा रोकने के लिए पुलिस और पीएसी ने केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर नगला बूढ़ी चौराहे से मृतकों के घर तक के क्षेत्र को छावनी में तब्दील किए रखा। पुलिस की निगरानी में शवों को पोस्टमार्टम से मोहल्ले तक लाया गया और फिर उनके अंतिम संस्कार कराए गए। उधर, न्यू आगरा पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। वह नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर है और दिवाली पर छुट्टी मनाने घर आया था।

 




Trending Videos

Agra hit-and-run: Five people killed in high-speed car collision

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


मामले में मृतक भानु प्रताप मिश्रा के पिता कांति प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर न्यू आगरा थाना में चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। नशे की पुष्टि के लिए भी रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। केस में लापरवाही से वाहन चलाने से लोगों की मृत्यु कारित करने की धारा लगाई गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस में अन्य धारा की वृद्धि की जाएगी।

 


Agra hit-and-run: Five people killed in high-speed car collision

परिजनों में मचा कोहराम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आरोपी अंकुश गुप्ता दयालबाग के राजदीप एन्क्लेव में रहता है। नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह दिवाली पर छुट्टी मनाने के लिए घर आया हुआ था। दो दिन बाद जाने वाला था। उससे पहले ये हादसा हो गया। शुक्रवार रात में दयालबाग रोड पर आया था। इसके बाद उसकी कार से सबसे पहले बाइक सवार को टक्कर लगी थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह निजी काम से महर्षिपुरम जा रहा था। कोई विशेष जानकारी नहीं दी। उसके मोबाइल को भी चेक किया गया। परिजन से भी पूछताछ की गई। उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं निकला है।

 


Agra hit-and-run: Five people killed in high-speed car collision

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह था मामला

दयालबाग से केंद्रीय हिंदी संस्थान वाले मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे जतिन रिसॉर्ट के सामने एक तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय आवास विकास कॉलोनी निवासी भानु प्रताप मिश्रा को टक्कर मार दी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी चालक ने कार को नहीं रोकी और करीब ही चेकिंग कर रही पुलिस की डर से कार की रफ्तार तेज करते हुए लोगों को टक्कर मारता रहा।

 


Agra hit-and-run: Five people killed in high-speed car collision

आगरा हादसा।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रास्ते से गुजर रही नगला बूढ़ी निवासी बबली, उनके बेटे गोलू, दो दोस्त कमल व कृष्णा उर्फ कृष और बंटेश को चपेट में ले लिया था। बाद में कार डिवाइडर से टकराने के बाद घर के बाहर बैठे राहुल सहित अन्य पर गिर गई थी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *