आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस में उटंगन नदी में डूबे पांच युवकों के शवों को लाया गया। चिकित्सकों ने शवों का पोस्टमार्टम किया। इसमें दम घुटने से मौत की वजह सामने आई। साथ में पेट में कीचड़ निकला। इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है।

loader

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात ओमपाल, गगन, मनोज का पोस्टमार्टम हुआ। शुक्रवार को भगवती और अभिषेक का पोस्टमार्टम किया गया। इन सभी की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। फेफड़ों में झाग मिला। सांस नली, गले में कीचड़ भरा था। 




Agra incident during idol immersion Death due to suffocation mud found in stomachs of deceased

13 लोगों के नदी में डूबने पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


घंटों पानी में रहने से अकड़ गए थे शव

पेट में भी कीचड़ और पानी भरा मिला। घंटों पानी में रहने से शव अकड़ गए थे। रंग भी सफेद पड़ गया था। सभी की रिपोर्ट शासन को भेजी है। शवों के पोस्टमार्टम करने के लिए दो टीमें बनाई गई हैं। इसमें चिकित्सक और फार्मासिस्ट हैं।


Agra incident during idol immersion Death due to suffocation mud found in stomachs of deceased

13 लोगों के नदी में डूबने पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पोस्टमार्टम हाउस पर गूंजते रहे सायरन, नहीं थमीं सिसकियां

सायरन की आवाज आते ही परिजन उसकी और दौड़ पड़ते। शव जैसे ही बाहर निकालते परिजन दहाड़ मारकर रोने लगते। पड़ोसी उनको ढांढस बंधाते हुए संभालने की कोशिश करते। शव अंदर रखने के बाद अपनों का नाम लेकर परिजन सिसकियां भरने लगते। पोस्टमार्टम हाउस पर इस हृदयविदारक दृश्य से हर कोई दुखी दिखा।

 


Agra incident during idol immersion Death due to suffocation mud found in stomachs of deceased

13 लोगों के नदी में डूबने पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बृहस्पतिवार की रात से शवों को लाने का सिलसिला शुरू हुआ। एंबुलेंस में एक-एक करके शुक्रवार की दोपहर तक पांच शव लाए गए। इनके परिजन पहले ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शवों को देखते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक किसी के भाई तो किसी के बेटे थे। 

 


Agra incident during idol immersion Death due to suffocation mud found in stomachs of deceased

13 लोगों के नदी में डूबने पर विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इनका नाम लेकर परिजन सिसकियां भर रहे थे। इनकी हालत देख हर किसी का मन व्यथित हो गया। पड़ोसी उनको बार-बार ढांढस बंधाते, लेकिन जवान मौत का बोझ परिजन बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। मृतक के परिजन मुकेश कुमार ने बताया कि मेरे दो चचेरे भाई डूब गए हैं। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *