Agra IT Raid Hawala connection also revealed, shoe businessmen invested in real estate

Agra IT Raid
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा शहर की तीन जूता कारोबारी फर्म बीके शूज, मंशु फुटवियर, हरमिलाप ट्रेडर्स पर आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग का छापा 80 घंटे बाद खत्म हो गया। चार दिन तक चली आयकर विभाग की कार्रवाई में 57 करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। 

500-500 के नोटों की 11,400 गड्डियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में जमा कराया गया है। एक कारोबारी का हवाला कनेक्शन भी पाया गया है। रियल एस्टेट में  बड़ा निवेश करने की बात सामने आई है।

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने शनिवार को तीन जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें आगरा, कानपुर और लखनऊ के 84 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल रहे। 

आयकर विभाग ने सबसे ज्यादा हरमिलाप ट्रेडर्स के घर से 53 करोड़ रुपये कमरे से जब्त किए, जबकि अन्य दो कारोबारियों से 4 करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद कीं। 80 घंटे तक चली आयकर कार्रवाई में लगभग 40 करोड़ रुपये की भुगतान पर्चियां मिलीं, जिनसे करीब चार हजार कारोबारी जुड़े हुए हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *