loader


आगरा के व्यस्त बाजार कारगिल चौराहा (सिकंदरा) पर शुक्रवार सुबह बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाशों ने श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में घुसकर 5 लाख के आभूषण लूट लिए। महिला कर्मचारी और ग्राहक युवती के शोर मचाने पर पिस्टल तान दी। लूट के बाद भागते एक बदमाश को अचानक पहुंचे सराफ योगेश चाैधरी ने शोरूम के बाहर पकड़ा, हाथापाई होने पर उसके दूसरे साथी ने उन्हें पिस्टल से सीने में गोली मार दी। हत्या के बाद बदमाश आराम से भाग निकले। कारगिल चाैराहे पर गोलीकांड की एक सप्ताह में दूसरी घटना से व्यापारियों में आक्रोश है।

रामा एन्क्लेव, पश्चिमपुरी निवासी योगेश चौधरी की कारगिल चौराहा स्थित फाॅरच्यून टावर के प्रथम तल पर श्रीबालाजी ज्वेलर्स नाम से शोरूम है। शोरूम में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 की रेनू काम करती हैं। शुक्रवार सुबह 10:45 वह शोरूम पहुंचीं। 15 मिनट बाद एक युवती बाली खरीदने आई। रेनू सोने की बाली दिखाने लगीं। 11:10 बजे दो बदमाश आए।

ये भी पढ़ें –  UP: आगरा पुलिस को बड़ी सफलता…कारगिल गोलीकांड के बदमाशों से मुठभेड़, दो के लगी गोली

 




Trending Videos

Agra jewelers murder case: One miscreant was caught other shot him sensational incident happened

2 of 7

सीसीटीवी में कैद बदमाश
– फोटो : संवाद


इनमें एक ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी। चेहरे पर मास्क था। वहीं दूसरे ने गमछे से चेहरा ढक रखा था। मास्क वाला योगेश चाैधरी के बारे में पूछने लगा। रेनू ने कहा कि वह शोरूम पर नहीं हैं, उसने पिस्टल निकालकर तान दी। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। दूसरे बदमाश ने भी हाथ में पिस्टल ली हुई थीं। उसने दूसरी युवती पर पिस्टल तान दी। दोनों डर गईं। बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए बैग में सोने-चांदी के आभूषण भरना शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट में आभूषण लूटने के बाद बाहर निकलकर कॉम्प्लेक्स की सीढि़यों से उतरकर भागने लगे। तभी योगेश चौधरी भी स्कूटर से आ गए। यह देखकर रेनू ने शोर मचाया।

ये भी पढ़ें –  UP: सपा सांसद के खिलाफ क्षत्रियों का गुस्सा…शोकसभा तक में नहीं जाने दिया, करणी सेना ने घेर लिए; VIDEO

 


Agra jewelers murder case: One miscreant was caught other shot him sensational incident happened

3 of 7

जानकारी देती महिला कर्मचारी
– फोटो : संवाद


अंकल जी पकड़ो-पकड़ो…, बदमाश लूट करके जेवरात ले जा रहे हैं। यह सुनकर योगेश ने बैग लटकाए बदमाश को पकड़ लिया। हाथापाई होने लगी। यह देखकर बदमाश के साथी ने योगेश के सीने में गोली मार दी। वह गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। मगर, बदमाश आराम से हथियार लहराते हुए बोदला मार्ग की तरफ भाग गए। 10 मिनट बाद पहुंची पुलिस घायल सराफ को निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। बदमाश सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कैद हो गए हैं। पुलिस उनकी बदमाश से पहचान के प्रयास में लगी है।

ये भी पढ़ें –  UP: ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले की उम्र 20 से 22 साल, रेकी के बाद हुई वारदात; सराफ की गोली मारकर की हत्या

 


Agra jewelers murder case: One miscreant was caught other shot him sensational incident happened

4 of 7

लूट के बाद सराफ को गोली मारकर भागते बदमाश
– फोटो : संवाद


सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं बदमाश

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि रेकी कर वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश नजर आए हैं। इनकी मदद से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 10 टीमों का गठन किया गया है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। पुराने बदमाशों का रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। परिजन की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें –  राहत: एसएन में आ गई 20 नई मशीनें, अब 24 घंटे में हो सकेगी 60 मरीजों की डायलिसिस; इन्हें मिलेगी निशुल्क सुविधा

 


Agra jewelers murder case: One miscreant was caught other shot him sensational incident happened

5 of 7

ज्वेलर्स योगेश चौधरी का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


प्रत्यक्षदर्शी ये बोले

पड़ोस की दुकान के कर्मचारी मुकल ने बताया कि बालाजी ज्वेलर्स के पीछे वाली दुकान से निकलकर मैं रेलिंग पर आया था। तभी देखा कि दुकान के अंदर दो नकाबपोश घुसे। मुझे लगा गर्मी की वजह से मुंह ढका है। लेकिन कुछ ही देर बाद शोर सुनाई दी। दोनों नकाबपोश दुकान से निकलकर सीढ़ियों से उतर रहे थे। तेज चाल में बाइक तक पहुंचे। दुकान की कर्मचारी युवती चिल्ला रही थी। तभी दुकान के मालिक वहां पहुंचे। उन्होंने बदमाश का हाथ पकड़ लिया, उसे रोकने की कोशिश की। इस पर बदमाश ने उन्हें गोली मार दी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *