मथुरा के रैपुरा जाट से 14 किमी का हाईवे बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास से 30 किमी की दूरी कम हो जाएगी।

उत्तरी बाईपास
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
{“_id”:”68e887c6809bd12fcf06bf7a”,”slug”:”agra-mathura-northern-bypass-ready-traffic-to-start-after-diwali-2025-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: दिवाली बाद शुरू होगा रैपुरा जाट से खंदौली के लिए तैयार हुआ शानदार बाईपास, 20 मिनट का रह जाएगा सफर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तरी बाईपास
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उत्तरी बाईपास बनकर तैयार हो गया है। हाईवे से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन को ऊंचा करने का कार्य तेजी से चल रहा है। दिवाली के बाद उत्तरी बाईपास यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इससे लोगों को आगरा और मथुरा से खंदौली पहुंचना आसान हो जाएगा। करीब 20 मिनट में खंदौली का सफर पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें – UP: दिव्यांग पति और उसकी मजबूरी…महिला के साथ कांग्रेस नेता ने किया इतना गंदा काम, पुलिस भी रह गई सन्न