Agra Metro changed its plan now barricading every 100 meters one lane of Delhi Highway will be closed

मेट्रो ट्रेन के एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए गुरुद्वारा से आगे दोनों ओर की गई बैरिकेडिंग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने हाईवे पर मेट्रो ट्रेन के एलिवेटेड ट्रैक के लिए प्लान में बदलाव किया है। अब पाइलिंग के काम के लिए हर 100 मीटर पर बैरिकेडिंग की जाएगी। पाइलिंग का काम पूरा होने पर गर्डर लगाने के लिए दो किमी की दूरी पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर में आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड स्टेशन हैं। इसमें आईएसबीटी स्टेशन सर्विस रोड पर बन रहा है। गुरु का ताल और सिकंदरा हाईवे के मध्य बनेगा। इसके लिए पाइलिंग का काम चल रहा है।

इसके लिए गुरुद्वारा के सामने बैरिकेडिंग की गई है। इसी तरह से हर 100 मीटर की दूरी पर 50 फीट के आसपास बैरिकेडिंग कर काम करेंगे। इस तरह से सिकंदरा स्टेशन तक पाइलिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। गर्डर लगाने समेत अन्य काम करने से पहले हाईवे के दोनों ओर से बैरिकेडिंग कर एक-एक लेन बंद कर देंगे। इस तरह से यातायात सुगमता से गुजरता रहेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *