उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो ट्रेन के लिए पटरी बिछाने और सिग्नलिंग का कार्य तेज कर दिया है। अक्तूबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना है। यूपीएमआरसी ने इसका किराया भी जारी कर दिया है। ताज पूर्वी से आरबीएस स्टेशन तक 30 रुपये में सफर कर सकेंगे।

यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि दो कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन 29.4 किमी में चलेगी। पहले कॉरिडोर में 14 स्टेशन हैं, जो ताज पूर्वी से सिकंदरा स्टेशन तक है। इसमें अभी ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है। अगले महीने में आरबीएस तक चार स्टेशन और तैयार हो जाएंगे। आरबीएस तक का टिकट 30 रुपये का होगा। वहीं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड बनवाने पर किराये में 10 फीसदी की छूट लोगों को मिलेगी।