
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने पहले कॉरिडोर में आईएसबीटी स्टेशन के निर्माण को तेज कर दिया है। अक्तूबर से आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो चलेगी। इन स्टेशनों के लिए आईएसबीटी स्टेशन को अस्थायी तौर पर स्टॉपेज बनाया जाएगा। निर्माण तेज करने के लिए हाईवे का डिवाइडर तोड़ा गया है। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से सिकंदरा तक मेट्रो चलेगी। इसमें ताजपूर्वी से मन:कामेश्वर तक ट्रेन चल रही है। इसके आगे एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस स्टेशन भूमिगत हैं। इनका निर्माण पूरा हो गया है। सिविल कार्य भी सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।