आगरा मेट्रो का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच खबर ये है कि मेट्रो अभी आईएसबीटी तक ही दौड़ेगी। गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन के लिए दो साल इंतजार करना पड़ेगा।

{“_id”:”673ece7c348838428706a01d”,”slug”:”agra-metro-will-run-till-isbt-and-not-sikandra-will-have-to-wait-for-two-years-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra Metro: अभी सिकंदरा नहीं बल्कि आईएसबीटी तक दौड़ेगी मेट्रो, दो साल करना पड़ेगा इंतजार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में पहले कॉरिडोर में मेट्रो ट्रेन अभी सिकंदरा नहीं बल्कि आईएसबीटी तक ही दौड़ेगी। ताज पूर्वी गेट तक संचालन के लिए आईएसबीटी स्टेशन पर क्रॉसओवर बनेगा। आईएसबीटी के बाद दो मेट्रो स्टेशन शेष रहेंगे। गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन के लिए दो साल इंतजार करना पड़ेगा।
ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा तक 14 किमी लंबा पहला मेट्रो कॉरिडोर निर्माणाधीन है। जिसमें 13 स्टेशन हैं, सात भूमिगत व छह एलिवेटिड। ताज पूर्वी गेट से मनकामेश्वर तक तीन एलिवेटेड व तीन भूमिगत स्टेशन के बीच मेट्रो चल रही है।