
Traffic Diverted
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6875d0752452b0de1f0bde04″,”slug”:”agra-metro-work-has-gained-momentum-if-you-want-to-avoid-the-traffic-jam-on-mg-road-alternative-routes-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Traffic Diverted: आगरा मेट्रो के काम में आई तेजी, एमजी रोड के जाम से बचना है तो…ये हैं वैकल्पिक मार्ग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Traffic Diverted
– फोटो : अमर उजाला
सावन के पहले सोमवार पर एमजी रोड पर दिनभर जाम लगा रहा। सेंट जोंस से साईं की तकिया तक और सुंदरपाड़ा से कलेक्ट्रेट चौराहे तक वाहन फंसे रहे। 5 मिनट की दूरी तय करने में 45 मिनट तक लग गए। दोपहर 12 से 2 और शाम को 5 से 7 बजे तक यही स्थिति रही, उधर आए दिन जाम की समस्या पर कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने अफसर तलब किए हैं। मेट्रो कार्य में तेजी लाने, संजय प्लेस से दीवानी तक डिवाइडर शिफ्टिंग के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं यातायात पुलिस ने मेट्रो के कार्य को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को निकालने के लिए एडवाइजरी जारी की है।