आगरा मेट्रो के कार्य के चलते राजामंडी से कलेक्ट्रेट तक वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। आलम ये है कि पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा लग रहा है। 

 


Agra Metro work spread in such a way that MG Road is jam packed

आगरा मेट्रो जाम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


आगरा के एमजी रोड पर मेट्रो के काम से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ रही है। सोमवार दोपहर को स्कूलों की छुट्टी के बाद राजामंडी से सुभाष पार्क तक वाहनों की लाइन लग गई। 5 मिनट का रास्ता पार करने में वाहनों को आधा घंटा तक लग गया। पुलिस भी जाम खुलवाने में नाकाम रही। स्कूली वाहन और एंबुलेंस तक फंसी रहीं। दोपहर में 1 बजे लगे जाम से 3 बजे के बाद राहत मिल सकी। वहीं मदिया कटरा मार्ग और हाईवे के खंदारी सर्विस रोड पर भी जाम ने लोगों को परेशान किया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *