म्युनिसिपल बॉन्ड में आगरा नगर निगम हिट रहा है। निवेशकों ने भरोसा जताते हुए 3.48 गुना अधिक की बोली लगाई। निगम ने 50 करोड़ रुपये की राशि सफलतापूर्वक एकत्रित कर ली। बॉन्ड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग के प्लेटफार्म पर प्रस्तुत किया था, जिसमें कुल 174 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं।

Trending Videos

म्युनिसिपल बॉन्ड को निजी प्लेसमेंट आधार पर 8.15 प्रतिशत कूपन दर पर जारी किया गया। इसे दो प्रतिष्ठित क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों- इंडिया रेटिंग और एक्यूट ने ‘एए’ रेटिंग प्रदान की है। प्रदेश में इससे पहले लखनऊ और गाजियाबाद म्युनिसिपल बॉन्ड जारी कर चुका है। लखनऊ ने वर्ष 2020 में रुपये 200 करोड़ और गाजियाबाद ने 2021 में 150 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे।

हाल ही में मंत्रिमंडल ने आगरा, प्रयागराज और वाराणसी को 150 करोड़ रुपये (प्रत्येक को रुपया 50 करोड़ ) की म्युनिसिपल बॉन्ड की मंजूरी दी थी। एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने ट्रांजेक्शन एडवाइजर एवं मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभाई, जबकि एकेएस कंसंल्टेंसी एंड सर्विसेज आंतरिक सलाहकार रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *