Agra Municipal Corporation made big mistake bonds worth 100 crores were to be received proposal not even sent

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


महाकुंभ की कैबिनेट में आगरा नगर निगम को भी 100 करोड़ से अधिक के म्युनिसिपल बाॅन्ड मिल सकते थे। मगर, निगम 70 करोड़ की तीन विकास योजनाओं के प्रस्ताव ही भेज सका। अब 50 करोड़ के बॉन्ड से सोलर प्लांट प्रोजेक्ट, वर्किंग वुमेन हॉस्टल और को-वर्किंग स्पेस एंड रीक्रिएशन सेंटर तैयार हो सकेंगे।

Trending Videos

 लोहामंडी के पुराने जोनल कार्यालय की जमीन पर वर्किंग वुमेन हॉस्टल तैयार किया जाएगा। 13.64 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले हॉस्टल में 138 बेड होंगे। तीन मंजिला हॉस्टल में भूतल पर 32 कमरे, लिविंग एरिया, डाइनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट, स्टोर, लिफ्ट आदि की सुविधा होगी। इसी तरह प्रथम तल पर 32 कमरे और दूसरी मंजिल पर भी 32 कमरे पर डाइनिंग हॉल सहित अन्य सुविधा महिलाओं के लिए दी जाएंगी।

 ताजगंज के जोनल कार्यालय में प्रस्तावित को-वर्किंग स्पेस एंड रीक्रिएशन सेंटर टूरिस्ट के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें रूफटॉप रेस्टोरेंट, क्योस्क, दुकानें, लिफ्ट, टॉयलेट आदि की सुविधा होगी। ब्यूरो

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *