Agra Municipal Corporation will now take action of attachment for recovery from big defaulters

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। राजस्व कर्मियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिए।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि सदन की ओर से निर्धारित 100 करोड़ के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना है। सभी राजस्वकर्मी 50 हजार से एक लाख तक, एक लाख से 5 लाख तक और 5 लाख से बड़े बकायेदारों की अलग-अलग सूची बनाकर कुर्की वारंट और सीलिंग की कार्रवाई करें।

मैरिज होम, अस्पताल और होटलों पर करोड़ों रुपये का संपत्ति कर बकाया चला आ रहा है। कर वसूली के लिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि करंट बकाएदारों को मार्च तक की छूट दी जाए। पर, पुराने बकायेदारों को किसी भी प्रकार की छूट न देते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

सरकारी विभागों से वसूली को कर रहे पत्राचार

सरकारी और अर्द्धसरकारी संपत्तियों पर बकाया चले आ रहे टैक्स को वसूलने के लिए नगर निगम की ओर से लगातार पत्राचार किया जा रहा है। जिन विभागों की ओर से बकाया जमा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही, उनके खिलाफ शासन को लिखने के निर्देश भी दिए गए हैं। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य का 70 प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए थे, लेकिन किसी भी जोन में लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं हो पाई है। सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *