Agra Nagar Nigam list is being prepared big defaulters attachment will be done

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा नगर निगम बड़े बकाएदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने 50 हजार से अधिक के बकाएदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैंक खातों को सीज कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने कर वसूली संबंधी समीक्षा बैठक कर ये निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि 50 हजार और 1 लाख से अधिक के बकाएदारों की अलग सूची तैयार की जाए। उनसे वसूली में तेजी लाई जाए। ऐसे बकाएदार जिन्होंने पिछले साल या पहले टैक्स जमा नहीं कराया है। उनके खिलाफ खाता सीज और कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिन होटल, मैरिज होम, हॉस्पिटल संचालकों ने टैक्स जमा नहीं कराया है, उनकी सूची बनाकर उनपर कुर्की की कार्रवाई की जाए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *