Agra Nagar nigam teams are running campaigns against those who spread dirt

नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सड़क पर कचरा फेंककर गंदगी करने पर दुकानदारों पर निगम की टीमें जुर्माना लगाएंगी। डस्टबिन भी दुकानदारों को अब खुद ही रखना होगा। शहर के छत्ता, हरीपर्वत, ताजगंज और लोहामंडी समेत चारों जोन में निगम की टीमें गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही हैं।

Trending Videos

नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत अभियान में हर घंटे सफाई पर पैनी नजर रखी जा रही है। लोहामंडी, ताजगंज, भगवान टाकीज, सिकंदरा, बोदला, यमुनापार और मंटोला, सदर भट्ठी, शाहगंज और सेवला आदि में कुछ दुकानदार और रेहड़ी ठेली वाले डस्टबिन का उपयोग न कर कचरा फेंक रहे हैं। निर्देश दिए हैं कि पहली बार गंदगी मिलने पर चेतावनी दी जाए। इसके बाद चालान किया जाएगा।

अब कचरा रखने को खुद लेने होंगे डस्टबिन

वर्ष 2018 से पूर्व नगर निगम की ओर से हर वार्ड के सभी घरों में हरे और नीले रंग के दो-दो डस्टबिन रखे गए थे। एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा रखना होता था। लेकिन उत्तर प्रदेश सॉलिड वेस्ट नियमावली 2023 में संशोधन के बाद सरकार की ओर से डस्टबिन बांटने पर रोक लगा दी गई है। घरों व दुकानों पर कचरे के लिए स्वयं ही डस्टबिन रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चालान का प्रावधान है। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि डस्टबिन रखकर कूड़ा उसी में डालें। शहर को स्वच्छ रखने में सभी नगरवासी सहयोग करें। अन्यथा निगम की टीमें जुर्माना वसूलेंगीं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *