संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 15 Sep 2023 11:08 PM IST

गंजडुंडवारा। विकास खंड क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर वैश्य में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बरसात के मौसम में दिक्कतें और बढ़ गई हैं। गदंगी से दुर्गंध उठ रही है। गंदगी के कारण लोगों में संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। गांव के लोगों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से समस्या निदान कराए जाने की मांग की है। गांव सिकंदरपुर वैश्य देहात में बड़ी ग्राम पंचायत है। आबादी करीब 5000 है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव पर तैनात सफाई कर्मचारी गांव में नहीं आता हैं। उसके स्थान पर कोई दूसरा कर्मी आता है, लेकिन वह बिना सफाई कर चला जाता है।

गांव में एक प्राथमिक विद्यालय तथा एक उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय है। इन सभी पर गंदगी के ढेर हैं। गांव की गलियां गंदगी से अटी पड़ी हैं। नालियां चोक होने पर गंदा पानी सड़कों पर बहता है। गंदगी के कारण गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। डीपीआरओ से शिकायत कर समस्या निदान की मांग करने वालों में ग्रामीण प्रेमपाल, राजकुमार, राम सिंह, लज्जाराम, विनोद कुमार, अमरावती आदि ग्रामीण शामिल हैं।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज