गंजडुंडवारा। नगर के राजाराम चौराहा के समीप मोहल्ला धनपाल में महिला सराफा कारोबारी की दुकान से टप्पेबाजों ने 3.60 लाख का सोना उडा लिया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। रविवार की शाम लगभग 5 बजे सराफा कारोबारी कुसुम की दुकान पर एक महिला पोटली लेकर पहुंची। महिला ने पुराने सोने की पोटली कारोबारी को दिखाई।पोटली का वजन लगभग 100 ग्राम निकला। ग्राहक महिला ने इस सोने के बदले साठ ग्राम सोने के आभूषण मांगे। कारोबारी ने सोना को चेक कराने के पश्चात साठ ग्राम सोने की वस्तुएं दे दी। इसी दौरान ग्राहक बनकर आई महिला ने नकली जेवर से पोटली बदल दी। भीड़भाड़ होने की बजह से जब तक सराफा कारोबारी कुछ सोच पाती तब तक ग्राहक महिला अपने साथी की बाइक पर बैठकर सब्जी मंडी की तरफ रफू चक्कर हो गयी। जब कारोबारी ने पोटली देखी तो उसमें पीतल के आभूषण निकले। कारोबारी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।