संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Thu, 16 Mar 2023 12:10 AM IST

मैनपुरी। 18 मार्च से शुरू होने जा रहे यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए बुधवार को माध्यमक शिक्षा परिषद से परीक्षकों की सूची जारी कर दी गई। परीक्षकों की सूची संबंधित विद्यालय की की यूजर आईडी के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से अपलोड करनी होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 18 मार्च से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का निर्णय लिया है। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की तैनाती ऑनलाइन की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट से कॉलेज की यूजर आईडी के द्वारा परीक्षकों की सूची अपलोड कर लें।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि वे परीक्षकों की सूची अपलोड कर उन्हें ड्यूटी के लिए संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर समय से भेजना सुनिश्चित करें। मूल्यांकन कार्य में न पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी है कि वे परीक्षकों को ड्यूटी कार्ड उपलब्ध कराकर मूल्यांकन केंद्र पर भेजें।



Source link

0Shares

Leave a Reply

ताज़ा ख़बरें