अमांपुर। कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव के साथ ही रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। बारिश के चलते बार-बार बदल रहे मौसम की मार से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शुक्रवार को 315 मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। उसमें अधिकांश मरीज बुखार के रहे।
कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की कतार लग रही है। बुखार पीड़ित मरीजों में काफी संख्या में मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू के लक्षण के मिल रहे हैं। मरीजों की रक्त की जांच कराई जा रही है। चिकित्सक मरीजों को मौसम के हिसाब से एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। सुबह 10 बजे से धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो जाती है। 2 बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ रहती है।
प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. संदीप राजपूत ने बताया कि मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। फिजिशियन डाॅ. गौरव तोमर ने बताया कि बच्चों में 5 से 10 वर्ष तक की उम्र वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। यह खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त, सर्दी, से पीड़ित रहे।