कासगंज। जिला अस्पताल पर सोमवार को रिकार्ड दो हजार से अधिक मरीज पहुंचे। इन मरीजों में 355 नए मरीज बुखार के शामिल रहे। जिसमें एक युवक डेंगू संक्रमित तथा एक महिला मलेरिया संक्रमित निकली। मरीजों की भीड़ उमड़ने से घंटों इंतजार के बाद नंबर आ सका। उमस भरे मौसम में मरीज लाइन में लगे परेशान हो गए। गंजडुंडवारा निवासी युवक हार्दिक बुखार से पीड़ित होकर जिला अस्पताल पर आया। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर उसकी डेंगू की जांच कराई। जांच में वह संक्रमित निकल आया। वहीं, बुखार पीड़ित बानो बेगम जांच में मलेरिया संक्रमित निकली। जिला अस्पताल पर सुबह से ही लंबी कतार लगना शुरू हो गई। इस सीजन में पहली बार अस्पताल पर एक दिन में 1856 नए मरीज अस्पताल पर पहुंचे। वहीं, दो सौ से अधिक पुराने मरीज भी चिकित्सक को दिखाने पहुंचे। इतनी अधिक संख्या में मरीज आने पर अस्पताल के काउंटर पर लंबी कतार लग गई। पर्चा बनवाने में आधा घंटा से अधिक का समय लग गया। अस्पताल पर सबसे अधिक भीड़ संक्रामक रोग विभाग में रही। इस विभाग में 355 मरीज बुखार से पीडि़त होकर आए। मरीजों में सर्दी खांसी, जुकाम की शिकायत भी रही। इसके अलावा डायरिया के 65 मरीज पहुंचे। 95 मरीजों ने सांस की समस्या बताई। मरीजों की अधिक भीड़ के कारण मरीजों को काफी समय लग गया। भीड़ के कारण ओपीडी एक घंटे बाद बंद हो सकी।

मुझे दो दिन से बुखार आ रहा है। सर्दी, खांसी का असर हो रहा है। सीने में दर्द होने से सांस लेने में परेशानी हो रही है। अस्पताल आए दो घंटे हो चुके है- सूशीला,मरीज

मैं सुबह नौ बजे ही अस्पताल आ गई। दो दिन से खांसी एवं बुखार है। पहले पर्चा बनवाने के लिए लाइन लगानी पड़ी। अब चिकित्सक के पास लाइन में लगना पड़ रहा है- सीमा, मरीज

मुझे बुखार आ रहा है। डाक्टर ने रक्त की जांच लिखी है। तीन घंटे से अस्पताल पर हूं। अभी दवा भी लेनी है। रिपोर्ट में भी काफी समय लगेगा- वीरपाल, मरीज

मेरे शरीर में काफी दर्द है। बुखार आ रहा है। सांस लेने में भी समस्या हो रही है। अस्पताल पर दो घंटे से अधिक समय हो चुका है। अभी पता नहीं कितना समय लगेगा-विजय सिंह, मरीज

अस्पताल पर सीजन में एक दिन में पहली बार इतने मरीज आए हैं। तीन बजे तक चिकित्सकों ने मरीजों को देखा। लैब में जांच करने में भी अधिक समय लग गया- डाॅ. संजीव सक्सेना, सीएमएस



Source link