विवाहिता को कमरे में बंद कर लाठी डंडे से पीटा
भाई से भी की हाथपाई, पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
करहल। गांव डांडा में ससुरालीजन ने विवाहिता को कमरे में बंद करने के बाद लाठी डंडे से पिटाई की। उसे जान से मारने की धमकी दी। घर आए भाई को भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने ससुरालीजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव डांडा निवासी रुची देवी ने बताया कि 30 अगस्त की सुबह वह घरेलू कामकाज निपटा रही थी। तभी पति विनय कुमार, जेठ ललित कुमार, ससुर महेंद्र सिंह आकर गाली गलौज करने लगे। उसे कमरे में बंद कर दिया और लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। उसका मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। जब भाई राघव लेने के लिए आया तो उसको भी पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल रूची का मेडिकल कराया। ससुरालीजन के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।