संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Sep 2023 11:14 PM IST
कासगंज। अंत्योदय कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है। इस बार उनको राशन की दुकान से प्रति कार्ड 3 किलो चीनी मिलेगी। चीनी के लिए कार्डधारकों को 18 रुपये किलो की दर से भुगतान करना होगा। विभाग ने शासन के निर्देश के बाद डीलर की दुकानों पर उठान करा दिया है।
शासन से अंत्योदय कार्डधारकों को सस्ती चीनी उपलब्ध कराने की योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत 3 माह में एक बार कार्डधारकों को 3 किलो चीनी दी जाती है। जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह की चीनी का राशन की दुकान से वितरण करने के बाद विभाग ने डीलर को इनका उठान करा दिया। वैसे तो राशन का वितरण 12 सितंबर से शुरू हो गया, लेकिन अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी का वितरण कराने की वजह से इनका वितरण शुरू नहीं कराया गया था। केवल पात्र ग्रहस्थी के कार्डधारकों को ही राशन का वितरण हो रहा था। अब चीनी का उठान हो जाने से अंत्योदय कार्डधारकोंं को राशन में 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल के साथ 3 किलो चीनी मिलेगी। चीनी के लिए 54 रुपये का भुगतान किया जाएगा। 27593 कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। बाजार में इस समय चीनी का भाव 42 रुपये किलो है। सस्ती चीनी मिलने से कार्डधारकों को काफी राहत मिलेगी।