अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर वेक्टर जनित बीमारियों को रोकें
– संचारी रोग नियंत्रण के लिए डीएम ने अंतर्विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने 3 अक्तूबर से शुरू हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण और 16 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे दस्तक अभियान की द्वितीय अंतर्विभागीय बैठक शुक्रवार को की। डीएम ने कहा कि जनपद में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सकी अधिसकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान के दौरान साफ-सफाई, झाडिय़ों के कटान, नालियों में दवा का छिड़काव, जल निकासी के बेहतर प्रबंधन किए जाएं। जिन गांवाें में बुखार से पीड़ित व्यक्ति अधिक हो वहां स्वास्थ्य शिविर लगाकर उपचार के साथ बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाए। नगरीय क्षेत्र में कहीं भी जल-भराव की स्थिति न रहे। जल-भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां नियमित अंतराल पर दवा का छिड़काव कराया जाए।
डीएम ने सीएमओ और सीएमस से कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की सुविधा उपलब्ध रहे। स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। डीएम ने डीआईओएस और बीएसए को आदेशित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान प्रत्येक विद्यालय में वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाए। जिला कृषि अधिकारी से कहा कि चूहा-छछूंदर की रोकथाम की प्रभावी कार्रवाई करें।
बैठक में सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम राम जी मिश्र, सीएमओ डाॅ. आरसी गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, डीआईओएस सुधीर कुमार, बीएसए दीपिका गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।