कासगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने साेरोंजी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार चिकित्सकों सहित 21 चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके साथ अनुपस्थित दिवस का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।सीएमओ के निरीक्षण के दौरान अस्पताल पर डाॅ. दिव्य प्रकाश 5 अगस्त से लगातार अनुपस्थित पाए गए। स्टाफ नर्स अंजली व लबली दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। कर्मी निश्चल एक अगस्त से लगातार अनुपस्थित मिले वार्ड वॉय राकेश, स्टाफ नर्स सुनीता की रजिस्टर में उपस्थित तो दर्ज मिली, लेकिन मौके पर उपस्थित नहीं पाई गई। कर्मी अभिलाष बुधवार को अनुपस्थित रहे, जबकि आज देर से आए।

इसके अलावा अधीक्षक डाॅ. मदन कुमार डाॅ. मनादी, डाॅ.मोना सिंह, फार्मासिस्ट मनोज सिंह, स्टाफ नर्स मंजू सिंह, महिमा सिंह, प्रिया, अंजू, शकुंतला, स्वीपर अनिल कुमार, आकाश, आप्टो गुलजार, एलटी सादान, एएनएम शकुंतला अनुपस्थित पाई गई। एलए सुमन, डाॅ. संजय सिंह, ओटीटी दुष्यंत, डाॅ. प्रभाकर शर्मा, डॉ. मोसीना देर से डयूटी पर आए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल पर हेल्थ एटीएम क्रियाशील नहीं मिला। कोल्ड चेन में रखे आइस पैक जमे हुए नहीं मिले। बायोमेडिकल बेस्ट कलर कोडिंग के अनुसार नहीं मिला। जेएसवाई वार्ड में भर्ती मरीजों को नाश्ता न दिए जाने का मामला सामने आया। सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों, एवं अनियमितताओं के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। अनुपस्थित कर्मियों के वेतन पर रोक लगाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *