संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:12 PM IST
अमांपुर। कस्बा के एटा रोड पर स्थित अपंजीकृत क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। सीएमओ के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी ने क्लीनिक को सील कर दिया। कार्रवाई से अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों में खलबली मची रही। कार्रवाई गर्भपात के बाद महिला की हालत बिगड़ने की शिकायत पर की गई।
क्षेत्र के नगला मुंडा गांव निवासी बबलू की पत्नी संध्या 5 माह की गर्भवती थी। उसके पेट दर्द की शिकायत पर परिजन उसे एटा रोड स्थिति क्लीनिक पर ले गए। परिजन का आरोप है कि डॉक्टर के द्वारा गलत उपचार करने के कारण उनकी पत्नी का गर्भपात हो गया। मामले की शिकायत उसने सीएमओ से की। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
शनिवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संदीप राजपूत ने टीम के साथ कस्बा में छापामार कार्रवाई की गई है। टीम के पहुंचने पर संचालक डॉ. पंकज क्लीनिक बंद कर चला गया। टीम के द्वारा क्लीनिक को सील किया गया है।
प्रभारी चिकित्सक डाॅ. संदीप राजपूत ने बताया कि को सील कर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही डाॅ. पंकज अपंजीकृत क्लीनिक बंद कर गया था।
